बाप बेटे की गोली मारकर हत्या, घटना का लाइव वीडियो हो रहा वायरल




Listen to this article

नवीन चौहान
यूपी के संभल में आज दोहरे हत्याकांड की दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है। संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव समसोई में यह घटना उस वक्त हुई जब दो पक्षों में मनरेगा के तहत बन रहे रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी जिससे पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव दहल गया है।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी सीधे गोली मारते दिखायी दे रहे हैं। मृतक के नाम छोटेलाल और सुनील बताए गए हैं।