पीएनबी समेत कई बैंकों ने 613 लाभार्थियों के 64 करोड़ के लोन स्वीकृत




Listen to this article

सोनी चौहान
हरिद्वार जनपद में पंजाब नैशनल बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, हरिद्वार द्वारा दो दिवसीय “ग्राहक उन्मुखी कदम” कार्यक्रम दिनांक 04.10.2019 को प्रातः 11 बजे से बीएचईएल अन्तर्राष्ट्रीय क्लब में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक, मेरठ अंचल, सोमेंदू दास ने किया। इस अवसर पर पीएनबी मंडल प्रमुख हरिद्वार नीरेंद्र कुमार व अग्रणी जिला प्रबंधक, हरिद्वार एके झा भी उपस्थित रहेl जिसमें हरिद्वार जिले के 22 बैंको ने अपने स्टॉल लगाकर उपस्थिति दर्ज कराई |
पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक मेरठ सोमेंदू दास ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया तथा तथा भिन्न-भिन्न बैंकों से ग्राहकों को दी हुई जानकारी से अवगत हुएl


आयोजन स्थल पर लगे स्टॉल के माध्यम से सभी बैंको के प्रतिनिधियों ने समारोह में उपस्थित उपभोक्ताओं को अपने बैंको की ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई | चूंकि यह कार्यक्रम दो दिवसीय है अत: कल भी यह शिविर जारी रहेगा | कार्यक्रम स्थल पर ऑनलाइन ऋण आवेदन की सुविधा उपलब्ध होने कारण कई उपभोक्ताओं ने अपना ऑनलाइन ऋण आवेदन किया | साथ ही, बैंक स्टॉलों पर डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के फायदे, आधार सीडिंग से मिलने वाले लाभों की जानकारी भी ग्राहकों ने प्राप्त की | इस कार्यक्रम में तकरीबन 700 से अधिक लाभार्थियों/उपभोक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | विभिन्न बैंको से पधारे उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में पीएनबी सहित सभी बैंकों के 613 लाभार्थियों को लगभग 64. 57 करोड़ मूल्य के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया |

इस अवसर पर आरके पंत एसएलबीसी संयोजक, भारतीय स्टेट बैंक , सबवे सबबहुरा अंचल प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया,  शिखा सीजीएम(नाबार्ड), प्रवीण कुमार सिंह, अंचल प्रबंधक केनरा बैंक, एके झा जिला अग्रणी प्रबंधक हरिद्वार उपस्थित रहे