लोकसभा चुनाव: मोदी की गारंटी में भाजपा की पहली सूची में कददावर नेता प्रत्याशी!




Listen to this article

काजल राजपूत.
लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। जिसके चलते भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने कददावर नेताओं को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारने के लिए नामों पर विचार मंथन कर रही है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 से अधिक नामों पर पहले घोषणा की जायेगी।

यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और गोवा में पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी। अगर उत्तराखंड की बात करें तो पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर कशमकश जारी है। नैनीताल सीट पर एक बार फिर से अजय भटट को दूसरी बार प्रत्याशी बनाने की संभावना है। अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा को टिकट मिलने की बात सामने आ रही है।

जबकि टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार सीट को लेकर कई दावेदारों के नाम होने के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेताओं का टिकट होने का दावा कर रहे है। ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर के नाम फाइनल है।