लोकसभा चुनावों के छठे चरण के 59 सीटों पर मतदान, कई दिग्गजों की साख दांव पर




Listen to this article

नई दिल्ली। रविवार को लोकसभा चुनावों के छठे चरण का मतदान किया जा रहा है। छठे चरण के मतदान में 59 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में अद्धसैनिक बल के जवान तैनात किये गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने मत का प्रयोग किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी समेत कई दिग्गजों ने वोट डाला।

59 सीटों पर 10.17 करोड़ से अधिक मतदाता है। जबकि 979 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही इनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। मतदान के दौरान कई स्थानों से ईवीएम खराब होने की शिकायत भी सामने आयी, हालांकि प्रशासन ने उन्हें बदलकर मतदान सुचारू रूप से शुरू करा दिया। एक दो स्थानों पर पार्टी समर्थकों द्वारा आपस में कहासुनी की बात भी सामने आने की बात कही जा रही है। हालांकि कहीं से किसी तरह की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आयी है। अधिकारी चुनाव शांतिपर्वूक चलने की बात कह रहे हैं।