लूट की झूठी सूचना पर दौड़ी Haridwar Police, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। इंडिका कार सवार चार युवकों के द्वारा 20 हजार की लूट करने की सूचना ने पूरे जनपद में सनसनी मचा दी। सूचना लते ही पुलिस नाकेबंदी कर चेकिंग करने लगी। लूट करने वाले इंडिका सवार चार बदमाशों की तलाश करने लगी। जब पुलिस सूचना देने वाले पीड़ित के पास पहुंची तो वह शराब के नशे में पूरी तरह से मदहोश था। पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति का मेडिकल कराकर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी के खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शाम 4 बजे एक सूचना मिली कि नहर पटरी पर इंडिका कार में सवार युवकों ने 20 हजार की लूट कर ली है। सूचना मिलते ही जनपद में पुलिस नाकेबंदी कर चेकिंग करने लगी। पुलिस सूचना देने वाले पीड़ित के पास पहुंची। सूचना देने वाला व्यक्ति पूरी तरह नशे में धुत था। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में व्यक्ति को ही हिरासत में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम रोहित कश्यप पुत्र यशपाल निवासी लाल मंदिर, ज्वालापुर बताया है।