मुजफ्फरनगर में ज्वैलर्स के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट




Listen to this article

न्यूज 127.
मुजफ्फरनगर में एक ज्वैलर्स के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना से हड़कंप मच गया। एसएसएपी अभिषेक भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की।

बताया जा रहा है कि घर के अंदर घुसे बदमाशों की संख्या चार बतायी गई है। पीड़ित का आरोप है कि हथियारबंद बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लूटी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।

फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े लूट से हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना मुज़फ्फरनगर की शहाबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स के मालिक के यहां हुई।