हरिद्वार में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का भव्य हुआ अनावरण, श्रीराम चौक हुआ सुसज्जित, देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत एवं जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने ज्वालापुर में रेलवे पुलिस चौकी के सामने स्थित श्रीराम चौक पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा कि जैसे श्रीराम चौक सुसज्जित हुआ है, ऐसे ही हर चौक सुसज्जित हों। इनके लिए समितियों हों, ये समितियां दायित्व लें। उन्होंने इस मौके पर मेलाधिकारी व उनकी टीम की अल्प समय में कुंभ से जुड़े कार्य पूर्ण करने के लिए प्रशंसा की और कहा कि कुंभ के लिए समय से पहले हरिद्वार तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की भी प्रसन्नता है कि नगर में एक उत्सवधर्मिता भी है।
इस अवसर पर मेलाधिकारी ने एक पुस्तक में उल्लिखित पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुस्तक में सनातन धर्म के बारे में कहा है कि हमारी थ्योरी गीता है, लेकिन सनातन धर्म को जानना है, तो हमारी प्रैक्टिस गंगा है और उसका सबसे बड़ा संदेश जो साक्षात रूप में हमें देखने को मिलता है, वह कुंभ है।
इस मौके पर दीपक रावत ने सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि हम चार पुलों पर स्थाई लाइटिंग कराने वाले हैं। इसके अलावा जहां पर भी हमें लगता है कि थोड़ी जगह है, उसको सुंदर बनाया जाएगा। आस्था पथ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आस्था पथ में लगभग कार्य पूरा हो चुका है तथा प्रमुख स्थानों में पेण्टिंग के काम भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सारे सौंदर्यीकरण के कार्य हरिद्वार में चल रहे है तथा हरिद्वार को हम और भी सुंदर बनाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, श्रीराम चौक सेवा समिति के पदाधिारीगण- राकेश मल्होत्रा, ओम पाहवा, अनुराग गुप्ता, प्रेमचंद्र धीमान, प्रेम प्रकाश गुप्ता, बलवीर चन्द भारद्वाज, सरदार त्रिलोचन सिंह, सतीश सचदेवा, अरविंद अरोड़ा, उज्जवल पंडित सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।