लक्सर पुलिस ने की जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में सीज़




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने बाणगंगा नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी कर अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज किया है।

जानकारी के अनुसार अवैध खनन की सूचना पर चौकी सुल्तानपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की गयी तथा बाण गंगा ग्राम टांडा मेहतोली में छापा मारकर एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें आर०बी०एम०/ रेता भरा हुआ था को अवैध खनन में सीज किया गया है। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है।

पुलिस टीम

  1. उ0 नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
  2. हे0कान0 पंचम प्रकाश
  3. का0 304 महेन्द्र सिंह
  4. का0 1432 राजवीर