नवीन चौहान
हरिद्वार। चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर उत्तराखंड पुलिस की नींद उड़ाने वाले शातिर बदमाशों के गैंग की रफ्तार पर ऋषिकेश पुलिस ने ब्रेक लगा दिये है। इस शातिर गैंग के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये है। इस गैंग के बदमाशों ने हरिद्वार देहरादून समेत कई स्थानों से एक ही रात में कई लग्जरी कार चोरी की थी। चोरों के इस गैंग का नेटवर्क बहुत बड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
विगत दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में कई कार चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस कार चोरी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश करने में जुटी थी।इन कार चोरों को पकड़ने के लिये हरिद्वार, देहरादून, और ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस काफी जद्दोजहद कर रही थी। लेकिन पुलिस को इन शातिर चोरों का कोई सुराग नहीं लग रहा था। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों का पीछा किया जा रहा था। आखिरकार ऋषिकेश पुलिस को सफलता मिल गई। ऋषिकेश पुलिस को इस शातिर गैंग के कई सदस्य हत्थे चढ़ गये है। पुलिस सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गई कारों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इन शातिर चोरों ने एक ही रात में हरिद्वार से तीन कार चोरी की थी। सभी कार नगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी।