मदन और निशंक का काजू-बादाम प्रेम, जल्दी पकेगी खिचड़ी




Listen to this article

नवीन चौहान
भाजपा के दो बड़े नेता उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के बीच छत्तीस का आंकड़ा होने की बात से तो जनता वाकिफ है। लेकिन इन दोनों के बीच अब प्रेम प्रगाढ़ होने लगा हैं। दोनों बड़े नेता एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं। लेकिन इस प्रेम का सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब सार्वजनिक मंच पर मदन कौशिक ने अपने हाथों से निशंक को काजू बादाम खिलाये। और निशंक ने भी उतने ही प्रेम से मदन की तारीफ में कसीदे पढ़े। इस घटना से ये अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच कुछ खिचड़ी तो पक रही है।
वैसे तो भाजपा अनुशासित पार्टी मानी जाती है। लेकिन फिर भी सियासत में खेमेबाजी होना स्वाभाविक है। हरिद्वार भाजपा की राजनीति में भी दो बड़े खेमे है। एक खेमा हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का है और दूसरा खेमा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का है। मदन कौशिक का हरिद्वार सीट पर पूरा प्रभाव है और वह हरिद्वार के चाणक्य माने जाने लगे हैं। चार बार हरिद्वार विधानसभा सीट पर मदन कौशिक जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं। लेकिन साल 2018 में पहली बार मदन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनके द्वारा नामित की गई मेयर प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ करीब चार हजार वोट से चुनाव हार गई। हालांकि चुनावी मैदान में मदन कौशिक की ये पहली हार थी। हालांकि इस हार के बाद भी मदन कौशिक के विरोधियों के स्वर दबे रहे। इससे पहले कि विरोधी खेमा मदन कौशिक के खिलाफ आवाज बुलंद करता। मदन ने अपना दूसरा दांव चल दिया। मदन कौशिक और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने जुगलबंदी कर ली। दोनों के बीच प्रेम की पींग बढ़ने लगी। ऐसा ही कुछ ऋषिकुल मैदान पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। जब मदन कौशिक ने सांसद निशंक को अपने हाथों से काजू बादाम खिलाये। इन दोनों नेताओं का प्रेम भाजपा के हित में है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने में कारगर होगा। लेकिन इन सबके बीच भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान भी करना होगा।