पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सलाह नही मानी और फंस गए मदन कौशिक




Listen to this article


नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सलाह नही मानना मदन कौशिक को भारी पड़ गया। उनकी बॉल अटक गई और नेट से टकराकर जमीन पर आ गिरी। जिसके बाद हंसी के फब्बारे छूट पड़े। खुद मदन कौशिक मुस्कराए बिना ना रह सके। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मदन कौशिक को पहले ही बता दिया था कि बॉल भारी है। जोर लगाकर मारना होगा। तभी बॉल पार होगी। क्योकि त्रिवेंद्र सिंह रावत की बॉल पहले फंस चुकी है। त्रिवेंद्र चाहते थे कि मदन की बॉल पार हो जाए।
हालांकि यह घटना खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर की है।


लक्सर के एचआर पब्लिक स्कूल में एक भारत श्रेष्ठ भारत जोनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे थे। वही पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी विशिष्ट अतिथि पधारे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। लेकिन जब बॉल फेंकी तो नेट पर अटककर जमीन पर आ गिरी। इसी बीच विशिष्ट अतिथि मदन कौशिक आ पहुंचे। तभी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मदन कौशिक को बोला कि बॉल भारी है जरा जोर से मारना। तभी नेट से पार होगी। लेकिन ऐसा हो ना सका। मदन कौशिक की बॉल नेट पर जाकर अटक गई। तभी सभी की हंसी छूट गई।