नवीन चौहान, हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के कोठारी महंत मोहन दास की गुमशुदगी में अफवाहों का बाजार गरम हो गया। कोई महंत मोहन दास को यूपी में तो मुंबई में होने की बात कर रहा है। इन तमाम भ्रामक बातों का प्रचार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। लेकिन वास्तविक हकीकत ये है कि मोहनदास का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस खुद इन झूठी खबरों से परेशान है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके खुद महंत मोहनदास के बारे में कुछ भी पता चलने से साफ इंकार कर रहे है।
15-16 सितंबर को बड़ा उदासीन अखाड़े के कोठारी मुंबई जाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता को गये। टैन जब स्टेशन पर पहुंची तो भक्त को वह टैन में नहीं मिले। जिसके बाद पूरे संत समाज में हडकंप मच गया। इस घटना में यूपी और उत्तराखंड की पुलिस को लगाया गया। लेकिन महंत मोहनदास का कोई सुराग नहीं मिल पाया। 12 अक्टूबर तक पुलिस को महंत का कोई पता नहीं चल पाया है। इसी बीच में सोशल मीडिया पर महंत के मिल जाने की खबर सुर्खिया बनने लगी। कोई महंत के मुंबई में मिल जाने की खबर दे रहा है। जब इस संबंघ में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से जानकारी की गई तो उन्होंने महंत मोहनदास की किसी जानकारी के होने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ महंत की तलाश में जुटी है।