न्यूज 127.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन बुधवार को क्रैश हो गया है। बताया गया कि बारामती में लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। घटनास्थल से सामने आईं तस्वीरों से पता चल रहा है कि हादसा किसी खेत में हुआ है और विमान से धुएं का गुबार उठ रहा है।
हादसे में विमान में सवार उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत चार अन्य लोगों की भी जान चली गई। अजित पवार जिला परिषद चुनाव के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। न्यूज एजेंसी के अनुसार मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हुआ। डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने घटना को लेकर बताया कि बारामती क्रैश लैंडिंग में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, 2 और लोगों (1 पीएसओ और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा











