न्यूज 127.
नगर पालिका शिवालिकनगर से शुरूआती आंकड़े बेहद चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी वोट हासिल करते दिख रहे हैं। पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के महेश प्रताप राणा ने भाजपा प्रत्याशी पर एक हजार वोट की बढ़त बनायी है। यहां अभी तक तीन वार्डों के परिणाम सामने आए हैं जिनमें दो पर भाजपा ने जीत हासिल की है जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत हासिल की है।
शिवालिकनगर पालिका के नतीजे:—
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र ने जीत दर्ज की।
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज ने जीत हासिल की।
वार्ड 3 से निर्दलीय नूतन वर्मा् ने जीत हासिल की।





