सर्राफा कारोबारी समेत 4 को बेहोश कर नौकरानी लाखों की चोरी कर हुई फरार




Listen to this article

न्यूज 127.
सराफा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा की रानीपुर मोड पर बीसी ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है, वह आरके एन्क्लेव आर्यनगर में परिवार के साथ रहते है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को उनके घर पर काम करने वाली नेपाली मूल की नौकरानी कारोबारी, उनकी पत्नी, और पोते को बेहोश कर लाखों का सामान समेट कर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नौकरानी ने उन्हें खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे बेहोश हो गए। बेहोश करने के बाद नौकरानी ने घर में रखे कीमती सामान को चोरी किया और फरार हो गईं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें नौकरानी घर से बाहर निकलते हुए नजर आईं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नौकरानी की तलाश की जा रही है।