न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सींटू को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद की है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को साकार करने के लिये एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने सोमवार को चैकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सिन्टू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद को 100 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सिंटू के विरूद्ध थाना बहादराबाद में N.D.P.S. Act के अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में ये तथ्य सामने आए कि तस्कर बरामद नशीले इंजक्शन पूर्व में थाना बहादराबाद से एन०डी०पी०एस एक्ट में जेल गये अभियुक्त संजीत निवासी फेरूपुर से 02-03 माह पूर्व सस्ते दामों में खरीदकर उन्हे रूडकी /हरिद्वार क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचता था। थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध की जा रही बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
नशा तस्करों के खिलाफ बहादराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई



