न्यूज127
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की टीम ने मंगलवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण और भूमि उपयोग उल्लंघन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। दोनों अवैध कॉलोनियां रूड़की क्षेत्र में की गई।
प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि शहर के बाहरी इलाके में एक निजी व्यक्ति द्वारा बिना आवश्यक अनुमति के जमीन का प्लॉटिंग कर कॉलोनी विकसित की जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से प्लॉटिंग की गई सड़कों, अवैध बाउंड्री वॉल और निर्माणाधीन ढांचों को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती रही ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता प्राप्त कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
HRDA के सचिव मनीष सिंह कहा कि प्राधिकरण “हम लगातार निगरानी कर रहे हैं और किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि केवल स्वीकृत कॉलोनियों में ही संपत्ति खरीदें।”
निवासियों को चेतावनी:
HRDA ने जनता को चेतावनी दी है कि वे ऐसी अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें जो प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त न हों। साथ ही सभी बिल्डरों और प्लॉट विक्रेताओं से नियमानुसार कार्य करने का आग्रह किया है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
विपक्षी हितबद्ध व्यक्ति ने रंगोली गार्डन के पीछे आकाशदीप नाम से लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित किए गए अनाधिकृत भू-विन्यास को प्राधिकरण की टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा विधिसम्मत रूप से ध्वस्त किया गया।
केस नंबर 2
पप्पू ठेकेदार, स्लाटर हाउस नाली रोड, पठानपूरा, मंगलौर द्वारा विकसित किए गए लगभग 15-16 बीघा भूमि पर किए गए अवैध भू-विन्यास को भी प्राधिकरण टीम द्वारा नियमानुसार ध्वस्त किया गया।
HRDA हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त


