हरिद्वार–लक्सर रोड चौड़ीकरण की बड़ी कार्रवाई शुरू, एनएच टीम ने शुरू की नपाई




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार।
आगामी कुंभ 2027 को देखते हुए हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। हरिद्वार–लक्सर मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया अब ज़मीन पर उतर आई है। नेशनल हाईवे (एनएच) की टीम ने सड़क के दोनों ओर नपाई का कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है।

नएच अधिकारियों द्वारा सड़क के मध्य से दोनों दिशाओं में 55-55 फुट तक निशान लगाए जा रहे हैं, जिससे कुल सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई लगभग 110 फुट तय की गई है। इस दायरे में आने वाले सभी दुकानदारों, मकान मालिकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की कड़ी चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि तय समयसीमा के बाद बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

सिहंद्धार से फेरूपुर तक होगा पहला चरण

फिलहाल यह नपाई और चौड़ीकरण का कार्य सिहंद्धार से फेरूपुर तक कराए जाने का प्रस्ताव है। यह क्षेत्र हरिद्वार–लक्सर मार्ग का सबसे व्यस्त हिस्सा माना जाता है, जहां रोज़ाना भारी वाहनों के साथ-साथ हजारों निजी वाहन गुजरते हैं। संकरी सड़क और अव्यवस्थित अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

कुंभ 2027 के मद्देनज़र तेज़ी से काम

जिला प्रशासन कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है। करोड़ों श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क, पुल और यातायात व्यवस्थाओं को अभी से मजबूत किया जा रहा है। हरिद्वार–लक्सर रोड का चौड़ीकरण इन्हीं योजनाओं का एक अहम हिस्सा है।

जनता को मिलेगी बड़ी राहत

सड़क चौड़ी होने के बाद क्षेत्र में जाम से मुक्ति मिलेगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी, व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी, आपातकालीन वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि लंबे समय से यह मार्ग चौड़ीकरण की मांग कर रहा था, जो अब जाकर पूरी होती नजर आ रही है।