हाइवे पर महिला के साथ कर रहे थे अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
बहादराबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है आरोप है कि ये तीनों महिला के साथ अभद्रता कर रहे थे। तीनों नशे में बताए गए। पुलिस के समझाने पर भी जब ये नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक शान्तरशाह, बहादराबाद में शिकायतकर्ता महिला ने सूचना दी कि कुछ लडके जो कि शराब के नशे मे प्रतीत हो रहे है, उन्होंने क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उनके वाहन को रोककर उनके साथ अभद्रता की। सूचना पर चौकी प्रभारी शान्तरशाह द्वारा मय चेतक कर्म0 गणों के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से 03 अभि0 गणों को चौकी शान्तरशाह लाया गया। जहाँ पर अभि0 गणों द्वारा मारपीट पर उताररू हुए। पुलिस कर्म0 गणों द्वारा समझाने पर भी वे नही मानने पर शांति /कानून व्यवस्था भंग होता देख तीनो अभियुक्त गणों को अंतर्गत धारा- 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया। आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विपिन कुमार पुत्र स्व0 चरण सिंह उम्र -19 वर्ष निवासी – भौरी थाना बहादराबाद, आशू कुमार पुत्र स्व0 बिरमपाल उम्र – 20 वर्ष निवासी उपोरक्त, परवेश कुमार पुत्र वेदपाल उम्र – 25 वर्ष निवासी अम्बुवाला थाना पथरी हरिद्वार है।