मंगलौर पुलिस की शराब तस्करी पर सर्जिकल स्ट्राइक, 10 टायरा ट्रक से 300 पेटी बरामद




Listen to this article

हरिद्वार
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत जनपदभर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत हरिद्वार जनपद की मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 10 टायरा ट्रक सहित 300 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में विशेष इनपुट के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक 10 टायरा ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ की गई। चालक ने ट्रक में केमिकल ले जाने की बात कही, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों और बार-बार की आनाकानी के चलते पुलिस टीम ने कंटेनर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 300 पेटी सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की (हरियाणा ब्रांड) बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी चालक ने खुलासा किया कि वह यह शराब चंडीगढ़ से लोड कर हरिद्वार, गोरखपुर और कुशीनगर होते हुए बिहार सप्लाई करने जा रहा था। हरिद्वार में चल रही सख्त चेकिंग और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के चलते उसने रूट बदलने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने समय रहते उसे दबोच लिया। शराब की तस्करी के लिए केमिकल के बिलों की आड़ लेकर मुनाफा कमाने की साजिश रची गई थी।
बरामद शराब के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में धारा 61(2), 318(4) बीएनएस तथा आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। ट्रक, शराब की खेप और एक मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी का विवरण:
रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय, निवासी सुन्दरपुर बिरियापुर, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार)।
बरामद माल:
सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की (हरियाणा ब्रांड) – 300 पेटी
10 टायरा ट्रक – 01, मोबाइल फोन – 01
पुलिस टीम (कोतवाली मंगलौर):
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली, उपनिरीक्षक राकेश डिमरी, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, कांस्टेबल केडी राणा, कांस्टेबल मोहम्मद आमिर।
सीआईयू टीम रुड़की:
निरीक्षक प्रदीप विष्ट, अपर उपनिरीक्षक अश्वनी यादव, हेड कांस्टेबल चमन, हेड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी, कांस्टेबल राहुल नेगी, कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल अजय काला।