मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को “अपना घर” आश्रम में मिला आश्रय




Listen to this article

सोनी चौहान
हरकी पौड़ी के मालवीय घाट पर पुलिस को एक युवती मिली। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही थी। उस युवती को चौकी हरकी पैड़ी लाया गया।
हरिद्वार पुलिस ने युवती के परिजना की काफी तलाश की। काफी तलाश करने के बाद भी युवती के परिजनों का पता नहीं लग पाया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि परिजन उसे जानबूझकर छोड़ गए हों, क्योंकि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसलिए नारी निकेतन अथवा अस्पताल में लंबे समय तक उसको रखा जाना संभव नहीं था। विक्षिप्त युवती को नई दिल्ली के “आपना घर” आश्रम के प्रबंधक ने युवती को अपने आश्रम में रहने के लिए अपनी सुपुर्दगी में लेने पर सहमति जताई।
श्री गंगा सभा रजिस्टर हरिद्वार के सहयोग से एंबुलेंस प्राप्त करके आज 28.11.2019 को पुलिस टीम उक्त विक्षिप्त युवती को लेकर अपना घर आश्रम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती जिसको कि आश्रय की सबसे अधिक आवश्यकता थी। उसे श्री गंगा सभा हरकी पैड़ी पुलिस एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आश्रय मिल गया है।