नवीन चौहान.
अपने प्रेमी के साथ जिस युवती ने मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में शादी रचायी अब उसी युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्ष की युवती को गांव का ही एक युवक लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और बालिग होने पर बयान दर्ज किया। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद पुलिस ने 28 मई को कैंपियरगंज थाने के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। हालांकि, इस शादी को लेकर दोनों के ही परिजन तैयार नहीं थे, लेकिन बच्चों के जिद के आगे वह भी मान गए थे। अब अचानक युवती की सोमवार को जहरीला पदार्थ निगलने से हालत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती के पिता ने सोमवार की शाम कैंपियरगंज थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की कोशिश की गई है। पिता ने बेटी को जबरन जहर देने का आरोप लगाया। वहीं इस पूरे मामले में एसओ राजकुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। युवती का बयान दर्ज किया जाएगा। बयान व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- धान की फसल का उत्पादन जानने खेतों में पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
- हरिद्वार के मास्टर प्लान में कॉरिडोर समेत 250 आपत्तियां, होगी गहन समीक्षा
- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर, योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौरे पर
- HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार
- सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री से की भेंट, पर्वतीय महिला उत्पादों से किया ‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रतिनिधित्व