शादीशुदा युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम




Listen to this article

नवीन चौहान.
मेरठ जिले के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की अक्षरधाम कालोनी में एक 29 वर्षीय शादीशुदा युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम और कोई भी कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थानाक्षेत्र के सोरम गोयला गांव निवासी 29 वर्षीय गौरव चौधरी था।

वह कई वर्षों से अक्षरधाम कॉलोनी में रह रहा था। मंगलवार सुबह गृह क्लेश के कारण गौरव ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि गौरव ने यह कदम गह क्लेश की वजह से उठाया।

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार किया है। पुलिस ने पंचनामा आदि भरने की आवश्यक कार्रवाई की है।