मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने किया कटहरा बाजार में जनसंपर्क




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान।
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने सोमवार को ज्वालापुर कटहरा बाजार में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बाजार में जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों से वोट और समर्थन मांगा।
शिप्रा सैनी ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दावों और वादों को देख लिया है। दोनों ही दलों के चुने गए मेयर जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। जो वादे उन्होंने जनता से किये उन्हें पूरा नहीं किया गया। कहा कि इस बार वह आम आदमी पार्टी पर भरोसा करें और अपना वोट और समर्थन दें तो चुनाव जीतने पर जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराने का भरपूर प्रयास करेंगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।