चंद्रशेखर उर्फ रावण मेडिकल अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर




Listen to this article

आकाश, कुमार मेरठ। सहानपुर दंगे का आरोपी और भीम आर्मी का संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण मंगलवार की देर रात मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट इंफेक्शन के चलते उसकी हालत गंभीर बनी है। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे आक्सीजन देकर इलाज किया जा रहा है। चंद्रशेखर की सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। यहां उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है; चंद्रशेखर को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। डा. नितिन का कहना है कि चंद्रशेखर के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उसके इलाज के लिए सभी जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया हैै। उनका कहना है कि यदि समय से उचित इलाज किया जाता तो आज चंद्रशेखर की यह हालत नहीं होती।