Meerut News. बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त




Listen to this article

मेरठ। बसपा सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उनके परिजनों के नाम खरीदी गई संपत्ति को आज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की। पुलिस ने जो संपत्ति जब्त की उसकी कीमत 31 करोड़ से अधिक की बतायी जा रही है।

याकूब कुरैशी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लॉक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा, मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा भी आरोपी हैं। इन सभी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।