Meerut News: DIG कलानिधि नैथानी ने की जनसुनवाई की समीक्षा, तैयार कराया सर्किल वाइज डेटाबेस




Listen to this article

न्यूज 12. मेरठ।
डीआईजी कलानिधि नैथानी, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ ने अपने कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों का सर्किल वाइज डेटाबेस तैयार कराया है। इस डेटा के तैयार होने पर पता चला कि सबसे अधिक शिकायतें मेरठ जनपद के सरधना सर्किल से मिल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को इसमें सुधार करने के ​निर्देश दिये।

डीआईजी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ के अधीन सभी जनपदों से अपनी-अपनी शिकायत लेकर व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होने वाले फरियादियों का कार्यालय स्तर पर गत 15 दिवस का सर्किल वाइज एक डेटाबेस तैयार कराया। इस डेटाबेस में किस सर्किल से कितने फरियादी अधिक आ रहे है उसका परिशीलन किया गया है।

डेटाबेस के परिशीलन से पाया गया कि दिनांक 04.12.2024 से 17.12.2024 तक परिक्षेत्र कार्यालय में जनपद मेरठ के सर्किल कोतवाली से-07, ब्रहमपुरी से-08, कैण्ट से-07, सिविल लाइन-08, दौराला से-07 और महिला थाना से-02, किठौर से-02, मवाना से-06, सरधना से-13, सदर देहात-07, कुल 67 फरियादी उपस्थित हुए। इसी प्रकार जनपद बुलंदशहर के सर्किल नगर से-03, सिकंदराबाद-02, खुर्जा से-01, शिकारपुर से-02, डिबाई से-01 कुल 09 फरियादी उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त जनपद बागपत के सर्किल बागपत से-01, बड़ौत से-04, खेकड़ा से-01 कुल 06 फरियादी उपस्थित हुए। साथ ही जनपद हापुड़ के सर्किल नगर से-06, गढ़मुक्तेश्वर से-03, पिलखुवा से-02 कुल 11 फरियादी उपस्थित हुए।

डेटाबेस का गहनता से परिशीलन करने पर यह पाया गया कि जनपद मेरठ के सर्किल सरधना से शिकायत लेकर अपेक्षाकृत अधिक फरियादी परिक्षेत्रीय कार्यालय मे उपस्थित हो रहे हैं, जिससे यह परिलक्षित होता है कि सरधना सर्किल स्तर पर जनसुनवाई की स्थिति मे सुधार की आवश्यकता है। क्षेत्राधिकारी सरधना, जनपद मेरठ को अपने अधीन सर्किल में नियमित रूप से जनसुनवाई कर आने वाली शिकायतों का तत्परता से नियमानुसार निस्तारण करने हेतु सचेत किया गया।

डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा मेरठ परिक्षेत्र के अन्य सभी क्षेत्राधिकारियों को सचेत किया गया कि वह भी अपने-अपने सर्किल में नियमित रूप से जनसुवाई कर आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार करे अथवा अन्य स्तर से कराना सुनिश्चित करें। भविष्य में भी डेटाबेस निरंतर बनता रहेगा तथा किसी सर्किल में जनसुनवाई की स्थिति में लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित क्षेत्राधिकारी के विरूद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जायेगा।