Meerut News: छह माह से अधिक विवेचना लंबित होने पर SSP स्वयं संज्ञान लें: DIG




Listen to this article

न्यूज 127.
डीआईजी मेरठ रेंज कला​निधि नैथानी ने मवाना थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी थाने में विवेचना छह महीने से अधिक समय से लंबित है तो एसएसपी स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण कराएं। डीआईजी ने कस्बे का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से संवाद भी किया।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि कोई भी विवेचना बिना कारण लंबित नहीं होनी चाहिए। यदि 6 माह से अधिक कोई विवेचना लंबित है तो एसएसपी स्वयं इसका संज्ञान लेकर विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून का पालन करें। नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से विवेचना का निस्तारण कराएं। डीआईजी ने रेंज के सभी थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा के ​लिए जनपद प्रभारी को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के दायित्व तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यवेक्षण में सुधार लाकर विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करके निर्देश दिये।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को थाने पर भी अनुभवी स्टॉफ द्वारा उचित प्रशिक्षण दिया जाए। थाना परिसर आगंतुक सुलभ बनाया जाए। थाना परिसर में गंदगी न हो, यदि परिसर में गंदगी मिली तो कार्यवाही होगी। डीआईजी ने कहा कि धारदार हथियार या जानलेवा हथियार से घटना होने पर औपचारिक कार्यवाही न की जाए, ऐसी घटनाओं में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करें। जनपद में सक्रिय या अभ्यस्त चोरी, लूट, डकैती के अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

उन्होंने आगामी त्यौहार क्रिसमस, नववर्ष आदि को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। जनपद मेरठ के मवाना सर्किल के समस्त थानों के विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। मवाना सर्किल के थाना मवाना के रजिस्टर नम्बर-04 को चेक कर लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। महिला सम्बन्धी अभियोगों में त्वरित कार्यवाही के साथ शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

डीआईजी द्वारा गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे इन्टरनेट अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर, केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें।
डीआईजी ने थाना मवाना क्षेत्र के कस्बा मवाना, बस स्टैण्ड, मेन बाजार, तहसील तिराहा आदि जगहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। भ्रमण के दौरान जन संवाद स्थापित कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।