डीआईजी मुख्तार मोहसिन से की मुलाकता,धर्मशाला समिति ने बताई समस्या




Listen to this article


गगन नामदेव
डीआईजी फायर पुलिस उत्तराखंड मुख्तार मोहसिन से राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की सभी पदाधिकारियों ने फायर पुलिस द्वारा होटल और धर्मशालाओं को दी जा रही अनापत्ति प्रमाण पत्र में आ रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि फायर पुलिस की ओर से जो दिशा निर्देश होटल और धर्मशाला प्रबंधकों को दिए जा रहे हैं। उसका सभी धर्मशाला प्रबंधक शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे। लेकिन अग्निशमन विभाग द्वारा भी भवनों की व्यवहारिक स्थिति को देखकर निर्णय लेना चाहिए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि जिन होटलों के पास सराय एक्ट का प्रमाण पत्र है। उनको फायर पुलिस द्वारा अनापत्ति प्रमाण दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर धर्मशाला समिति के महामंत्री विकास तिवारी, शिवकुमार शर्मा, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, अवधेश चौहान, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।