मेला अधिकारी दीपक रावत ने किया आस्था पथ का निरीक्षण होगा सौंदर्यीकरण, देखें विडियों




Listen to this article

नवीन चौहान
महाकुम्भ मेला-2021 में होने वाले कार्यों का नियमित परीक्षण एवं निरीक्षण के लिये मेलाधिकारी ने आज आस्था पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेला का यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।
मेलाधिकारी ने कहा दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग से प्रारम्भ होकर यह आस्था पथ चण्डी पुल पर समाप्त होगा। इसकी लम्बाई 900 मीटर होगी। भविष्य में इस कार्य योजना को भूपतवाला तक विस्तार करने पर भी विचार किया जाएगा। यह परियोजना हरिद्वार शहर और महाकुम्भ मेला के लिये आकर्षक स्थलों में से एक होगा। इस एरिया में किये गए अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।
आकर्षक आस्था पथ की कार्य योजना सिंचाई विभाग बनाएगा। इस कार्य योजना को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति में पास कराया जाएगा।
इस अवसर पर एसएसपी मेला जनमेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, उप मेलाधिकारी गोपाल चौहान अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम ओएसडी मेला महेश शर्मा एवं लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।