मेलाधिकारी दीपक रावत ने मानसिंह की छतरी का किया पुन: निरीक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैडी ब्रहम कुण्ड पर स्थित ऐतिहासिक राजा मान सिंह की छतरी का पुन: निरीक्षण किया। उच्च न्यायालय उतराखण्ड के आदेश पर  गंग नहर बन्दी के बाद दीपक रावत ने हरकी पैडी का पुनः निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने बताया कि उक्त विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ की राय लेकर तकनीकी मार्ग दर्शन प्राप्त किया जा रहा है।


आईआईटी रूड़की निदेशक, सीबीआरआई एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मनोनित सदस्य के साथ बनायी गयी तकनीकी विशेषज्ञ समिति एवं सम्बन्धित पक्षकार के साथ बैठक करने के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य ऐतिहासिक राजा मान सिंह की छतरी, एवं मन्दिर को मूल स्वरूप मे स्थापित करना है। इसके समान नये मूल ढाचें को बनाना है। तकनीकी समिति इस सम्बन्ध में परीक्षण कर अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सीबीआरआई रुड़की, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर, पुरातत्व विभाग सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि और द्वितीय पक्ष के प्रतिनिधि भी थे।