धनपुरा गांव के कार्यक्रम में ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता




Listen to this article

नवीन चौहान.
गांव धनपुरा में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रविंद्र शर्मा व विकास खरे ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जोन प्रभारी सुनील लोहिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पार्टी की सरकार बनेंगी। सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

इस दौरान नरेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत हासिल करने के लिए लग्न और मेहनत से काम करना होगा। इस मौके पर संगठन मंत्री अम्बरीष गिरी, नरेश शर्मा, खालिद हसन, दीप्ति चौहान, ममता सिंह, ऋतू सिंह, पवन ठाकुर, नवीन चंचल, अनिल कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।