नवीन चौहान,
हरिद्वार। मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि राजा गार्डन जगजीतपुर में राजा गार्डन निवासी राजकुमार का पुत्र शेखर धीमान उम्र 24 साल जमालपुर कलां में वैल्डिंग की दुकान चलाता था। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे उसने दुकान के प्रथम तल पर बने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।