हरिद्वार।
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं सहभागिता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के सोशल क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की थीम “भारतीय लोकतंत्र के केन्द्र में भारतीय नागरिक” रही, जिसके अंतर्गत “मेरा भारत–मेरा वोट” विषय पर छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रभावशाली नुक्कड़ नाटिका रही, जिसमें मतदान के महत्व, जिम्मेदार नागरिकता तथा लोकतंत्र में जनभागीदारी की भूमिका को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। इस नुक्कड़ नाटिका में पवन, ज्योति, अर्चिता, सृष्टि, पावनी, श्रुति, कामाक्षी, मनीषा, प्राची एवं कनिष्का सहित अन्य छात्राओं ने सराहनीय अभिनय कर उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर सभी छात्रों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने, निष्पक्ष मतदान करने तथा एक सजग नागरिक की भूमिका निभाने की शपथ भी ली।
संस्थान की प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में लोकतांत्रिक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच छात्रों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सोशल क्लब के सदस्यों दीपशिखा बोहरा, दीपाली अग्रवाल, रीना, कुमारप्रीत एवं पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन लोकतंत्र की मजबूती और जागरूक मतदाता के संकल्प के साथ किया गया।
एचईसी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गूंजा ‘मेरा भारत–मेरा वोट’











