मुफ्त की इस तकनीक से सर्दी में गरम और गर्मियों में ठंडा रहेगा घर




Listen to this article

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर एनएएस इंटर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश

अनुज सिंह (नेक).
कॉलेज में चल रहे अमृत महोत्सव के तहत आज ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर दीपक शर्मा ने प्रयोग द्वारा समझाया कि ऊर्जा का संरक्षण कम लागत में कैसे किया जा सकता हैं। उन्होंने एक सफेद प्लेट और एक काली प्लेट को धूप में रख के सभी बालकों को गर्म और ठंडे का अहसास कराया।

साथ ही ये भी बताया कि यदि दक्षिण दिशा में खुलने वाली खिड़की के कांच पर ब्लैक फिल्म लगा दी जाय तो उस घर को सर्दियों में गर्म रखने के लिय कोई खर्चा नहीं करना होगा और इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

इस अवसर पर मेरठ के अविष्कारक दीपक चौधरी जिन्होंने सबसे पहली गेयर वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी, ने बालकों को बताया कि जब काम को करने में कम ऊर्जा लगे उसे ही ऊर्जा संरक्षण कहते हैं। इसलिए बिजली और ईंधन की खपत को कम से कम करे ताकि पर्यावरण को नियत्रित किया जा सके।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा बढ़ते जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हमें ऊर्जा का संरक्षण करना बहुत जरूरी हैं। इस अवसर पर चरण सिंह, अजीत चौधरी, संतोष कुमार, शुक्ला जी, दीपक तोमर भी उपस्थित रहे।