खनन कारोबारी पर धारदार हथियार से वार कर हत्या




Listen to this article

हिमानी
रामनगर। एक खनन कारोबारी की देर रात धारदार ह​थियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
यह घटना पीरूमद्वारा के लोकमानपुर की बतायी जा रही है। बताया गया कि लोकमानपुर निवासी 32 वर्षीय अमनदीप चीना खनन का काम करता है। उसके पिता क्षेत्र के बड़े काश्तकार हैं। देर रात करीब 11 बजे अमनदीप किसी काम से घर से बाहर आया था। गांव में ही उस पर धारदार हथियार से वार किया गया। चीखपुकार सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो हमलावर व वहां से भाग खड़े हुए। घायल अमनदीप को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।