प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्टेडियम में किया योग, बताए लाभ




Listen to this article

न्यूज 127.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से विशेष आयोजन किया गया। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशासन और आयुष विभाग की ओर से हुए योगाभ्यास के आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए।

इस आयोजन में जिले के प्रभारी और प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योग कितना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि योग करने से मन और तन ठीक रहता है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद किया कि उन्होंने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति देने का काम किया है और हमारा भारत विश्वगुरु की ओर बढ़ रहा है। आज पूरा देश योग के माध्यम से अपने को स्वस्थ रख रहा है।