नौकरी लगाने का झांसा देकर किया नाबालिक से दुष्कर्म, अब जाएंगे जेल




Listen to this article
  • नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज 127.
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म करने के प्रकरण में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

कोतवाली गंगनहर पुलिस के मुताबिक 26.4.25 को कोतवाली गंगनहर रुड़की निवासरत मुकदमा वादी द्वारा लिखित सूचना दी की दिनांक 24.4.2025 को जब मुकदमा वादी अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए घर से बाहर थे तो समीर तथा अरशद द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को उसके आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने घर पर बुलाया तथा चाकू दिखाकर उसे रुड़की होटल में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी कई बार कुकर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया कि ये बात उसने किसी को बतायी तो उसके भाई तथा उसे जान से मार देंगे। दिनांक 25.04.2025 को समीर का बड़ा भाई पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गया। शिकायत के मुताबिक कोतवाली गंग नहर पर मु0अ0सं0 172/ 2025 धारा 137(2)/70(2)/351(3) तथा 5(g)/6,16/17 पोक्सो अधिनियम में पंजीकृत किया गया तथा उक्त गंभीर घटना की सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार करने हेतु दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने मामूर मुखबिर खास को तलब कर उचित हिदायत देकर रवाना किया गया। विभिन्न प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपित समीर तथा अरशद को स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले रास्ते से दबोच लिया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक करुणा रोकली, कांस्टेबल अजय बिष्ट, कांस्टेबल मनमोहन सैनी शामिल रहे। कोतवाली गंगनहर प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि इस प्रकरण में पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर साक्ष्य एकत्र कर रही है ताकि दोषी पाए जाने पर सख्त सजा मिल सके।