हिंदुस्तान लीवर कंपनी के सामान से भरा ट्रक बदमाशों ने लूटा




Listen to this article

नवीन चौहान.
सिडकुल स्थित हिंदुस्तान लीवर कंपनी से सामान भरकर चला एक ट्रक पतंजलि के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। लूट की सूचना मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में भरे सामान की कीमत एक करोड़ से अधिक थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार सिडकुल से कंपनी का सामान भरकर एक ट्रक चला था, यह ट्रक जब हाइवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचा तो एक कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रूकवा लिया। उसके बाद बदमाशों ने ट्रक के चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर ट्रक में भरा सामान लूट लिया। बताया जा रहा है ​कि बदमाशों ने दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट किया और ट्रक के चालक और क्लीनर को मंगलौर के पास फेंक कर चले गए। अपने बंधन मुक्त कर किसी तरह चालक और क्लीनर ने घटना की सूचना पुलिस को दी।