तीन साल से गुमशुदा को पुलिस ने महिला को परिजनों से मिलवाया




Listen to this article

योगेश शर्मा.
तीन साल से गुमशुदा एक महिला और दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया। पुलिस के इस कार्य की परिजनों ने सराहना की है।

कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 106/20 मामले में पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला ब्रह्मपुरी रानीपुर से तीन साल से गुमशुदा महिला को 02 नाबालिकों के साथ बरामद करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इसके अतिरिक्त मुकदमा अपराध संख्या 123/23 से संबंधित नाबालिक को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम
SI एकता ममगाई
का0 अरविंद, का0 यशपाल सिंह