नवीन चौहान, हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोबाइल फोन पर ही रानीपुर विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुये विकास कार्यो की घोषणा की। बहादराबाद में खेल मैदान, नलकूप, धीरवाली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहित तमाम सौगात क्षेत्रवासियों को दी। ये पहला मौका है कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिये सरकार ने खजाने की बोरी का मुंह खोला है। हालांकि, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कार्यक्रम में उपस्थित हुये।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फ्रेंगमेंट की समस्या को दूर करने के लिये काफी लंबे अरसे तक जद्दोजहद किया। सरकारी सिस्टम से लड़ाई लड़ी। आखिरकार त्रिवेंद्र सरकार ने आदेश चौहान की मांग को पूरा किया। जनहित के इस समस्या को दूर करने के लिये रानीपुर विधायक आदेश चौहान और जनता ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का अभिनंदन कार्यक्रम जगजीतपुर के फुटबाल ग्राउंड पर आयोजित किया गया। किन्ही कारणों के चलते सीएम कार्यक्रम का नहीं पहुंच पाये। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन पर जनता को सम्बोधित करते हुए घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम बहादराबाद में खेल के मैदान का निर्माण कराया जायेगा, ग्राम बहादराबाद में पेयजल हेतु एक नलकूप व गांव में पेयजल वितरण प्रणाली का सदृढ़ीकरण किया जायेगा, ग्राम खाका टीहरा में जल वितरण प्रणाली का सदृढ़ीकरण किया जायेगा, धीरवाली ज्वालापुर में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के भवन का निर्माण कराया जायेगा, जिला मुख्यालय रोशनाबाद से हरिद्वार शहर को जोड़ने के लिए मार्ग का निर्माण कराया जायेगा, ग्राम आन्नेकी व औरंगाबाद मे नदी के कटाव को रोकने के लिए बन्धों का निर्माण कराया जायेगा। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सीएम के प्रतिनिधि के रूप में आज 12 करोड़ की लागत योजनाओं का शिलान्यास रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर में किया।
उन्होंने बीएचईएल रानीपुर में टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शिव मंदिर से बरसाती नाले तक सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण, बैरियर 06 से रावली महदूद तक मार्ग का पुर्ननिर्माण, टिहरी विस्थापित कॉलोनी भेल सैक्टरा 03में शिव मंदिर से सुभाषनगर मुख्य मार्ग तक सड़क का सदृढी़करण एवं चौड़ीकरण, ग्राम रावली महदूद से चौहान मार्किट की मुख्य सड़क का टाईल्स द्वारा पुर्ननिर्माण, जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र बीएचईएल रानीपुर के दर्शनलाल रामधाम कॉलोनी में मुख्य सड़कों नालियों का पुनः निर्माण, ज्वालापुर में बाल्मिकि बस्ती में नाला एवं टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण, जटवाड़ा पुल से त्रिमूर्ति नगर होते हुए बसपा कार्यालय शिवालिक नगर तक मार्ग एवं नाली का पुन निर्माण, ग्राम जगजीतपुर में पीठ वाली पुलिया से जमालपुर की ओर सड़क का नाली सहित पुनः निर्माण व मेन तिराहे से राजा गार्डन की मुख्य सड़क का जमालपुर की ओर सड़क निर्माण, ज्वालापुर कड़च्छ मौहल्ले से बीएचईएल रानीपुर के बैरियर नं. 04 तक मार्ग का सदृढ़िकरण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता की सभी समस्याओं को इसी प्रकार दूर करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान, विकास तिवारी, नरेश शर्मा व तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।