विधायक आदेश चौहान ने किया शक्तिनगर कालोनी में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण




Listen to this article

न्यूज 127.
ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी की शक्तिनगर कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी में विकास कार्यों को गति देते हुए ग्राम प्रधान मीनाक्षी पत्नी मोहित चौहान के प्रयासों से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में विधायक आदेश चौहान का माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमारी सरकार गांवों के चौमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।जिससे ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ग्राम प्रधान मीनाक्षी की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, जो कार्य बरसो से कभी नहीं हुए वह इस कार्यकाल में सम्पन्न हो रहे हैं। सुल्तानपुर मंजरी में विकास कार्य बड़ी तेजी से हो रहे है। उन्होंने कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि होने का लाभ जनता को पूर्ण रूप से मिलता ही है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोहित चौहान ने विधायक आदेश चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में विधायक, जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके निर्माण से गांव का सौंदर्य भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान ने कहा कि ग्रामसभा में यह सड़क बनने पर सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पहले भी बड़ी संख्या में विकास कार्य हो चुके है और आगे आने वाले समय में भी ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के माध्यम से विकास कार्य होंगे। जो प्रस्तावित हो रखे है उनका आम जन को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में राव राजा, नदीम मलिक, राव आबाद, मास्टर राव अशफाक, परविंदर पुंडीर, जोगेंद्र सिंह, शोभित शर्मा, वेद प्रकाश, शमशाद वकील, फिरोज, उस्मान, मुनीश नफीस, सलीम, नौशाद आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।