धर्मेंद्र भट्ट।
थाना बहादराबाद पुलिस ने चोरी की तीन मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। ये तीनों मोबाइल फोन घर में घुसकर चोरी किये गए थे। जिनके संबंध में बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 05.04.23 को वादी योगेन्द्र सोनी पुत्र स्व0 भोलानाथ सोनी नि0 आदर्श कॉलोनी बहादराबाद हरिद्वार द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात अभि0 द्वारा घर में घुसकर मोबाईल फोन व कुछ नकदी तथा वादी के पडोसी के घर से भी मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 106/23 धारा- 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 पंकज कुमार के सुपुर्द हुयी।
विवेचक द्वारा सुरागरसी पत्तारसी कर तथा सीसीटीवी के मदद से तथा मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 सागर पुत्र पप्पू नि0 बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 23 वर्ष को बेगमपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से चोरी किये गये 03 मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभि0 को आज मा0 न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
बरामदगी-
03 अदद मोबाईल फोन 1- OPPO f- 9 प्रो0 2- सैमसंग A 21S 3- रेडमी नोट 11 प्रो0
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 पंकज कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- का0 1055 सुनील चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- का0 राहुल देव, थाना बहादराबाद हरिद्वार