भारत मां की गोद में सोया उत्तराखंड का बेटा मोहन लाल, बेटे ने ली शपथ




Listen to this article

नवीन चौहान
देवभूमि उत्तराखंड का बेटा मोहन लाल आज भारत मां की गोद में सो गया है। सेना की वर्दी पहनकर मोहन लाल ने भारत मां की रक्षा करने करने की शपथ ली थी। सेना की वर्दी पहने मोहन लाल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलो का शिकार हो गया। भारत मां के इस सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए समूचे उत्तराखंड के दिल से हिंदुस्तान जिंदाबाद की आवाज निकली। अपने पिता को अंतिम विदाई देने आए मोहन लाल के बेटों ने पिता को मुखाग्नि देते हुए पिता के सपनों को पूरा करने का संकल्प किया। बेटों ने भी सेना की वर्दी पहनकर आतंकवादियों को खात्मा करने का मन बनाया है।
शनिवार को खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर शहीद मोहन लाल रतूड़ी के पा​र्थिव शव को लाया गया। सीआरपीएफ में जवान मोहन लाल पुलवामा में आतंकी हमले का शिकार हो गया था। जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। शहीद मोहन लाल के पार्थिव शव को साथ लेकर उनके सुपुत्र राम शंकर और राम रतूड़ी ने पिता की मुखाग्नि दी। इस दौरान मीडिया ने बात करते हुए राम शंकर ने बताया कि पिता ने देश सेवा करने का जो मार्ग दिखाया वह ​पिता के बताये उसी मार्ग का अनुसरण करेंगे। ऋषिकेश के जयराम आश्रम में योगा की शिक्षा ग्रहण कर रहे राम शंकर ने बताया कि उसके पिता ने सच्चाई और ईमानदारी से जीने की राह दिखलाई है। राम शंकर ने बताया कि वह अपने पापा के सपनों को पूरा करने के लिए सेना की वर्दी पहनकर देश सेवा करेगा।