सुबह की सैर को निकली महिला का पथरी पावर हाउस पर मिला शव




Listen to this article

नवीन चौहान.
सुबह घर से सैर के लिए निकली एक महिला का शव पथरी पावर हाउस के पास मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सौरभ चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना दी कि उनकी माता पिंकी चौहान पत्नी शिव कुमार चौहान मंगलवार सुबह
6 बजे घर से घूमने के लिए जटवाड़ा पुल के लिए निकली थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। काफी समय तक भी जब पिंकी वापस घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे पथरी पावर हाउस बहादराबाद में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान परिजनों ने पिंकी चौहान के रूप में की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि महिला पथरी पावर हाउस तक कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद जल्द ही घटना का खुलासा होगा।