ज्वालापुर में मस्जिद कमेटी ने खुद हटाया अवैध निर्माण




Listen to this article

न्यूज 127.
ज्वालापुर में इंटर कालेज के पास अवैध रूप से​ किये जा रहे निर्माण को मस्जिद कमेटी ने प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह से वार्ता के बाद स्वयं ही हटा दिया।
ज्वालापुर में ज्वालापुर इण्टर कालेज के पास स्थित मस्जिद के गेट का निर्माण मानकों के विपरीत और अनाधिकृत रूप से किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन ने इस मामले को प्राधिकरण को स्थानंरित कर दिया। जिसके बाद प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने वार्ता की। कमेटी ने प्राधिकरण के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं ही अवैध निर्माण को हटा लेंगे और भविष्य में भी बिना प्राधिकरण की अनुमति के कोई निर्माण नहीं करेंगे।