फोटो स्टूडियों में मां और बेटे-बेटी ने की तोड़फोड़




Listen to this article

न्यूज 127.
विवेक विहार रानीपुर मोड पर स्थित शिवम अरोड़ा फोटो स्टूडियों के मालिक शिवम अरोड़ ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान में 14 मई की शाम महिला ग्राहक से पिक्चर शूट करने के दौरान किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि फोन पर महिला ग्राहक और उसके भाई द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई।

शिवम का कहना है कि मैंने उनसे दुकान पर आकर बैठकर बात करने के लिए कहा। उसके बाद मेरी गैर मौजूदगी पर दुकान पर महिला ग्राहक, उसका भाई और माता पहुंची। उसके भाई और उसकी माता द्वारा मेरे स्टाफ के साथ गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किया गया। इन्होंने दुकान के सामान के साथ तोडफोड की और कुछ सामान दुकान से उठाकर बाहर फेंक दिया। मेरे स्टाफ को भी मेरे लिये जान से मारने की धमकी दी गई। तोड़फोड़ से मेरी दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना उसकी दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकार्ड है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।