हरिद्वार के एक गांव में मातम, चार दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
ट्रेन हादसे में मरने वाले चारों युवकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के अनुसार सभी सीतापुर गांव के रहने वाले थे। इस घटना से गांव में कोहराम मचा है। मृतक युवकों के घरों में जहां कोहराम मचा है वहीं गांव में मातम पसर गया है।बताया जा रहा है कि चारों दोस्त हैं और रोज शाम को घूमने के लिए जाते थे।


पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विशाल, मयूर प्रवीण और गोलू के रूप में हुई है. विशाल, मयूर और प्रवीण एक परिवार के सदस्य हैं. जबकि गोलू उनका मित्र हैं. बतया जा रहा है कि विशाल हरिद्वार नगर निगम में कर्मचारी है। मयूर MBA कर चुका था। जबकि प्रवीण स्नातक कर चुका था। गोलू अभी स्नातक में पढ़ाई कर रहा था।  पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।एसएसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस बल के साथ रेलवे ट्रैक पर कांबिंग कर रहे हैं.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चारों में गहरी दोस्ती थी, चारों रोज शाम को घूमने के लिए घर से एक साथ निकलते थे। आज भी वह घूमने के लिए निकले थे, लेकिन यहां हादसे का शिकार हो गए।