रूड़की में चलती कार बनी आग का गोला




Listen to this article

न्यूज 127.
रूड़की में चलती कार में आग लगने से कार सवारों की जान आफत में आ गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में लगी आग से पेट्रोल टैंक के ब्लास्ट होने का खतरा था, लेकिन मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

देर रात प्राप्त सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल धनौरी रोड थाना क्षेत्र कलियर पहुंची। हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग करते हुए कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं कार के पेट्रोल टैंक को फटने से बचाया। आग के चलते अर्टिगा कार 90% जल चुकी है।

वाहन स्वामी ने बताया कि निजी वाहन से हरिद्वार से कलियर आने के दौरान धनोरी से आगे कलियर की ओर वाहन से बहुत तेजी से धुआं निकलने लगा। कार सवार जैसे ही कार से नीचे उतरे तो वाहन ने अचानक आग पकड़ ली। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन रविन्द्र सिंह शामिल रहे।