सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर CISF जवान ने मारा थप्पड़




Listen to this article

न्यूज 127.
सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की खबर सामने आ रही है। आरोप है कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर किसानों को लेकर दिये गए कंगना रनौत के बयान को लेकर नाराज थी। हालांकि इस मामले में अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सांसद कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।